My Shelfari Bookshelf

Shelfari: Book reviews on your book blog

Tuesday, December 8, 2009

ख़ामोशी !!!! उफ़ ये ख़ामोशी ....

 ख़ामोशी  !!!!उफ़ ये ख़ामोशी ....


अपनेआप में ही कुछ गुमसुम सी ..
ये ख़ामोशी ....
चुपके से कुछ कह रही ...
ये ख़ामोशी ...
कुछ लफ्जों को तरसती ...
ये ख़ामोशी ...
हम तो खामोश है तुम्हारी ख़ामोशी में..
जान !!! पर तुम क्यों हो खामोश से ..


ख़ामोशी  !!!!उफ़ ये ख़ामोशी ...


वक़्त वक़्त कि बात है आज तुम हो खामोश ...
ना चाहते हुए हम भी दे रहे साथ...
तुम्हारा इस ख़ामोशी में 
चलने दो ये सिलसिला ख़ामोशी का ...
आज ये ख़ामोशी तुम्हारी चाह है ...
कल न जाने यही ख़ामोशी ....
तुम्हारी मज़बूरी न बन जाये...


ख़ामोशी  !!!!उफ़ ये ख़ामोशी ...


वक़्त ने आज तक ...
किसी का इंतजार नहीं किया ....
कब ये करवट बदले और हम...
 तुम्हारी ख़ामोशी में गुम ..
इस जहा से अलविदा हो ...
फिर न कोई तरसेगा तुम्हारे इन कुछ लफ्जों को ...
फिर तुम और तुम्हारी ये ख़ामोशी ....
जी भर के खेलना ये ख़ामोशी का ये खेल....


ख़ामोशी  !!!!उफ़ ये ख़ामोशी ...


श्रुति मेहेंदले 8th दिसम्बर 2009

Sunday, November 8, 2009

काश गुज़ारा होता कुछ वक़्त अपनों के साथ भी ...

जिंदगी कि रफ़्तार में न जाने क्यों गुम से हो गये ...
और फिर चाह के भी मिल न सकी अपनों से ...
वक़्त ने यू मौत का तमाचा है मारा ...
की ज़िन्दगी भर अफ़सोस रहेगा कि ...
अपनों के साथ वक़्त न बिता सकी ...
जब तक इंसा जिंदा है मिलने की उम्मीद तो होती है ....
जब छोड़ गये ये जहा तो उम्मीद का सहारा भी है छूट जाता ....
किसी के जाने के बाद है होता एहसास ...
की काश गुज़ारा होता कुछ वक़्त अपनों के साथ भी ...
अब तो दिल की बात दिल में ही रह गई ....
जाने वाले चले गये और हम वक़्त के ...
हातो मजबूर सिर्फ अफ़सोस करते रह गये ...


श्रुति  मेहेंदले  8th नवम्बर  2009
this is for You Antaa kaka.....
my uncle who passed away on 7th Nov 2009

Friday, November 6, 2009

शायद इसीको कहते है ज़िन्दगी ..


गुज़री है ये ज़िन्दगी तुम्हारी  कुछ ...
तनहा और खामोश सी ...
गुस्ताखी  माफ़ हो मेरी जो मैंने ...
इस खामोश और तनहा ज़िन्दगी में दस्तक दी ..
पर इसमें कुछ खुदा कि मर्ज़ी भी है शामिल ...
वर्ना तुम और हम यू ना मिलते ...
न जाने क्यों तुमसे मिल के भी ...
ज़िन्दगी में तुम हो कुछ जुदा-जुदा से ..
फिर भी आलम ये है कि....
तुम्हारे रंग में हम भी है रंग गये....
कहने को तो बहुत कुछ है पर कहे तो क्या कहे... 
तुमको खामोशी है पसंद तो फिर ...
हम भी तुम्हारी खामोशी में है कुछ खामोश से ...
कितना भी चाहे तुमसे मिलना ...
पर ये ज़िन्दगी कि राहे है कुछ जुदा-जुदा सी ....
फिर तुम से यू जुदा हम भी है कुछ तनहा तनहा ...
वक़्त ने ये कैसा खेल है खेला ...
पा के भी तुमको है ज़िन्दगी में कुछ दूरिया  ..
अब तो खुदा से सिर्फ ये है कहना ...
जब जुदा ही थी राहे तो क्यों था मिलाया ...
जाने क्यों अब तो खुदा के...
इस खेल कि आदत सी हो गयी है ...
और फिर सोचती हु शायद ...
वक़्त भी कभी तो करवट बदलेगा ....
शायद इन खामोश राहो पे तनहा चलते-चलते ...
फिर किसी अनजाने मोड़ पे तुमसे मुलाकात हो ...
इसी उम्मीद पे ज़िन्दगी को...
 खुशगवार है मने किया....
शायद इसीको कहते है ज़िन्दगी ... 



श्रुति मेहेंदले 5th नवम्बर  2009






Wednesday, November 4, 2009

ये रिश्तो कि अनसुलझी तस्वीर..... ..

ये रिश्तो कि अनसुलझी तस्वीर..... 


खुदा ही जाने कि रिश्तो कि .....
नींव कब और कहा रख लेता है इंसा ...
और न जाने कब और कैसे .....
पक्की ईमारत के से रिश्ते  ....
जाने किस कारण खँडहर में तब्दील हो जाते है ...
जो रिश्ते लगे कि आज है बने...
न जाने वो कितने जन्मो से चले आ रहे है ...
कभी कभी खून के रिश्ते युही अचानक ...
पराये से हो जाते है ....
खुदा महफूज़ रखे इन रिश्तो को ...
क्योंकि ये रिश्ते ही है जो...
ज़िन्दगी के हर मोड़ पर हमे...
चलते रहने कि मजबूती देते है ....


श्रुति मेहेंदले 4th नवम्बर 2009

Tuesday, November 3, 2009

कैसे कहू.....

कैसे कहू कि खुदा कि रहमत है .... 
जो मरी तुमसे मुलाकात हुई ...


कैसे कहू कि ये इत्तफाक एक दुआ है ...
जो कबूल की हो खुदा ने ...  


कैसे कहू कि तेरा मेरा यू मिलना और...
फिर ये अपनापन का अहसास .. 


कैसे कहू कि तुमको बेइंतिहा चाहना ... 
ये वो जज़्बात है जो मेरे बस में नहीं ... 


कैसे कहू कि ये बात भी उतनी ही सच है कि ... 
इस जज़्बात से सब वाकिफ नहीं ....


कैसे कहू कि मै खुशनसीब हु जो तुमने...
इन एहसासों से रूबरू है मुझको किया .....


श्रुति मेहेंदले 27th अक्टूबर 2009


बस ये मेरे अपने अहसास है ये जिसे जी रही हु ...

ज़िन्दगी के नित नए रूप ....
कुछ न कुछ हमको है सिखाती  ...


जब मैंने सोचा कि ज़िन्दगी में भला अब क्या बदलाव आयेगा ....
तो ज़िन्दगी का रुख ही बदल गया ...
प्यार के एक और पहलु से रूबरू होने का अहसास हुआ  ...
बेइन्तिहः किसी को चाहना और फिर इस चाहत के साथ जीना ....
बस ये मेरे अपने अहसास है जिसे जी रही हु ...


ज़िन्दगी के नित नए रूप ....
कुछ न कुछ हमको है सिखाती  ..


सोच में हु कि क्या नाम दू मै इस रिश्ते को ....
क्योंकि ज़माना ऐसे बेनाम रिश्ते नहीं समझता...
लकिन ज़िन्दगी मे कुछ रिश्ते ऐसे भी होते है .....
जिनका कोई नाम नहीं फिर भी दिल के करीब होते है ...
बस ये मेरे अपने अहसास है जिसे जी रही हु ..


ज़िन्दगी के नित नए रूप ....
कुछ न कुछ हमको है सिखाती  ...


भाला किसी को क्या समझाऊ ये रिश्ता ....
ये मेरे अपने है मुझे किसी को समझाने की...
या किसी की अनुमति कि आवशकता नहीं ....
और जाने क्यों इस बात में मुझे एक सुकून सा है ...
बस ये मेरे अपने अहसास है जिसे जी रही हु ....


ज़िन्दगी के नित नए रूप ....
कुछ न कुछ हमको है सिखाती...


ऐसा नहीं की ज़िन्दगी से शिकायत नहीं ....
अपनेआप से ही जानने की कोशिस में निराश से मुलाकात होती है ...
जानती हु की खुदा भी मेरा इम्तिहान जो ले रहा है ...
सोचा एक इम्तिहान ये भी सही एक नया तजुर्बा ये भी सही ...
बस ये मेरे अपने अहसास है जिसे जी रही हु ...


ज़िन्दगी के नित नए रूप ....
कुछ न कुछ हमको है सिखाती....


ज़िन्दगी के दोराहे से अकेले गुज़र रही हु....
फिर भी एक सुकून है जानती हु कि जो फे़सले है किये...
अपनों से कुछ दुरिया है निभानी फिर भी दिल में फासले नहीं...
दिल कि दुविधामंस्थिति में भी खुश हु ...
बस ये मेरे अपने अहसास है जिसे जी रही हु ....


इसलिए "इस वक़्त को" " इन पालो को" बस जीना चाहती हु...




श्रुति मेहेंदले 20th ओक्टुबर 2009


Monday, October 19, 2009

बचपन क्यों है चला जाता....

बचपन क्यों है चला जाता....
कभी कभी मै अपने बचपन कि सैर पर निकल पड़ती हु ....
कितना निर्मल और निष्पक्ष होता है ये बचपन ...
ना ये जाने भेद भावः ना ये करे पक्षपात .....
जीवन कितना सरल होता है बचपन का ,,,
बस जहा प्यार मिला वही बे़ल कि तरह पनपने लगता है ...
बचपन कुछ ना मांगे सिर्फ मांगे प्यार और ममता कि चाव ...
जिसका बचपन प्यार और ममता कि छाव से सराबोर होता है ....
वो बड़ा होके एक हरे-भरे वृक्ष कि भांति होता है ....
जो सबको आपनी निर्मल छाया में पनाह देता है ...


श्रुति मेहेंदले 19th ओक्टुबर 2009

आज कल मै अपनेआप से बात कर लती हु....



आज कल मै अपनेआप से बात कर लेती हू .....


जाने क्यों ज़िन्दगी जैसे अनकहे सवालो कि पहेली सी है....
ज़िन्दगी कि इन्ही पहेली को सुल्ज़ने का प्रयास है मेरा ...
जिसे माना है आपना उसे पा के भी ना आपना पाना.....
ये मेरी परिस्थिति खुदही मेरे लिए एक सावल है ...
जिसका जवाब मै रोज़ अपनेआप से तलाशती हू... 
आज कल मै अपनेआप से बात कर लेती हू .....


ये जो ज़िन्दगी के ये अनसुलझे सावाल है .....
ज़िन्दगी को एक नया मोडे दे रही है ...
इसको कभी तो मै बड़ी सरलता से आपना लेती हू  ...
जानते हुए कि प्यार सिर्फ पाने का नाम ही नही ...
पर एक अहसास है जिसे हम महसूस करते है .....
और जो हम चाहते है वो ज़रूरी नहीं कि पूरी हो जाये ...


आज कल मै अपनेआप से बात कर लेती हू .....


पर कभी तो ये परिस्थितिया इतना विवश कर जाती है  ...
कि दिल मजबूर हो रो उठता है आपनी ही विवशता पर .....
ना जाने क्यों वक़्त भी नित नए इम्तिहान देने पर मजबूर है करे ...
किसी को क्या बतलाये अपने मन कि व्यथा ...
जब खुद ही न समझ सकी हु कि " मै ही क्यों "...


आज कल मै अपनेआप से बात कर लेती हु..........


खुदा से जो शिकायत है वो अपनेआप से कह देती हू  ....
ये सोच के कि मेरे अंदर का खुदा तो मेरी मदद जरूर करेगा ....
कम से कम इस विवशता को सहने कि क्षमता तो देगा ...
ऐ खुदा कुछ तो राह दिखा इस विवशता से ....


आज कल मै अपनेआप से बात कर लेती हू ..........


श्रुति मेहेंदले 16th ओक्टुबर 2009

Tuesday, October 13, 2009

तुम इसे जीने तो दो.....

तुक्या आये ज़िन्दगी में कि...
कुछ ज़िन्दगी का रुख ही बदल गया ....
जाने अनजाने ही सही कभी सोचा ना था...
कि इतनी शीदत्त से किसी को अपना मानेगे ....
जिस तरह तुमको माना है अपना ...
तुमने वो भी सिखा दिया ....


ये रिश्ता जो हमारा है वक़्त ने अपनेआप बनाया है ...
ये दिल से जुडी बात है इसे ना तुम झुटला सकते हो न मै...
ये वही समझ पायेगा जो इस दौर से गुज़रा है ...
कोई यकी करे या न करे उम्मीद सिर्फ तुम से है ...
कि तुम तो इस बात को ना झुठलाओ ...


जहा एक ख्याल भी तुमसे अलग होने का ...
दिल में एक दर्द का गुबार उठता है ....
वही तुम न जाने कैसे सरलता से ...
अलग होने कि बात कह जाते हो....




माना कि ज़िन्दगी में हमारे रस्ते है अलग...
मगर फिर भी दिल को तो दिल से राह है ....
तो फिर हम या तुम क्यों इस बात से इनकार करे ...
ये रिश्ता वक़्त के साथ साथ अपनेआप जी लेगा ...
जान तुम इसे जीने तो दो......... 

श्रुति मेहेंदले 13th ओक्टुबर 2009

दिल के रिश्ते ....

कभी कभी किसी का ज़िन्दगी में आना
एक अजीब सा सुकून देता है ....
और ना चाहते हुए भी....
एक बेनाम सा रिश्ता बन जाता है ...
भले ही समाज के लिए....
रिश्तो का नाम होना ज़रूरी है ...
पर दिल के रिश्ते समाज के मोहताज नहीं ....
जब भी किसे से जुड़ गया तो .....
जन्मो तक नहीं टूटते ....
कभी कभी तो खून के रिश्ते भी फीके पड़ जाते है ...
इन दिल के रिश्तो के सामने ....


श्रुति मेहेंदले 13th ओक्टुबर 2009

मन कि ये दुविधा मनस्थिति......


मन कि ये  दुविधा मनस्थिति......


कभी अपनी ही परछाई से कतरा के मुह मोड़ लेना तो ....
कभी इसी परछाई में अपनेआप को समेटने कि चाह ..


कभी खून के रिश्ते ही आपनापन खो दे तो ...
कभी बेनाम रिश्तो में अपनेपन कि चाह होना...


श्रुति मेहेंदले 13th ओक्टुबर 2009


Monday, October 12, 2009

ज़िन्दगी के रंग




ज़िन्दगी कभी धुप तो कभी चाव सी है ...
कभी रात तो कभी दिन जैसी है ज़िन्दगी ....


ज़िन्दगी मे कभी अँधेरा है तो कभी उजाला सा लगे ...
कभी  उतार तो कभी चडाव है ज़िन्दगी में


ज़िन्दगी में कभी सुख है तो कभी दुःख है…..
कभी किसी का आना है तो कभी किसी का जाना है ज़िन्दगी में……


ज़िन्दगी में कभी खोना है तो कभी पाना है….
कभी ज़िन्दगी है तो कभी मौत है ज़िन्दगी में……..



श्रुति  मेहेंदले 12th ओक्टुबर 2009

Sunday, October 11, 2009

सफ़र हर पल है बदल रहा ज़िन्दगी का..



सफ़र हर पल है बदल रहा ज़िन्दगी का...
है उस सफ़र पे निकल पड़े ...
जिसकी मंजिल का पता नहीं ....
जाने कब वक़्त करवट बदल ले ....
इसी ख्याल से जो ना सोचा था...
वो भी कर गुज़रे है हम इस मुकाम पे ....

सफ़र हर पल है बदल रहा ज़िन्दगी का...
चाहो ना चाहो फिर भी ज़िन्दगी में ....
कभी ख़ुशी है तो कभी गम ....
कुछ लम्हों कि ख़ुशी जीने के लिए ही सही ...
ज़िन्दगी को खुशगवार है हमने किया ....
अब चाहे सामने गम ही क्यों ना हो ....
उसे भी जी लेगे ख़ुशी ख़ुशी ...

श्रुति मेहेंदले  10th ओक्टुबर 2009

गहराई ....




सागर में कितना पानी है कोई नाप सका है भला ? 
वैस ही प्यार कि गहराई नापना मुश्किल है ...

सागर में कोई समाना  चाहे तो समां जाये ...
वैस ही गर कोई प्यार में समाना  चाहे तो समां जाये ..

सागर के कितने अनगिनत राज है ...
जो कि उसमे डूब के ही जान सकते हो ...... 
वैस ही प्यार के भी अनगिनत पहलू  है  ......
जो कि उसमे डूब जाने वाला ही महसूस कर सकता है ...


श्रुति मेहेंदले 9th सितम्बर 2009 

ज़िन्दगी के कुछ पल जो सिर्फ मेरे है ..


ज़िन्दगी के कुछ पल जो सिर्फ मेरे है ....
जो कि मेरे दिल के करीब है ...
कुछ बाते है तो कुछ लम्हे है ...
जो कि मन के आईने में साफ ज़लकते है...

बाते जो मन को छु गई ...
लम्हे जो दिल में समां गए ...
जब कभी अपनेआप से सामना होता है ...
पानी के बुल बुलो कि तरह ...
मन के गहराई से उभर आते है ....

कितना भी चाहो जब भी ये लम्हे दस्तक देते है....
चहरे पर इक मीठी सी मुस्कान छा जाती है....
मन उन यादो में जैसे खो जाता है ...
  
कहते है कि बीते हुए लुम्हे वापस नहीं आते  ..
लकिन मेरे लिए ये बीते लम्हे रोज़ दस्तक देते है ...
और ज़िन्दगी को जीने कि उमंग देते है ....

ज़िन्दगी के कुछ पल जो सिर्फ मेरे है .....

श्रुति मेहेंदले 11th ओक्टुबर 2009

Sunday, October 4, 2009

ख़ुशी अधूरे ख्वाब कि जो जी रही हु..



ख़ुशी अधूरे ख्वाब कि जो जी रही हु....
जानती हु कि ये ख्वाब न होगे पुरे ....
पर इस ख्वाब को अधुरा ही जीना चाहती हु ....

किसी को इस कदर मानोगे अपना....
कि वो जीवन में तुम्हारे लिए अधुरा ही सही ..
लेकिन फिर भी पूर्णता का अहसास दे ...

मैंने जान लिया है कि कुछ ख्वाब होते है अधूरे ....
उनको अधूरे ही जी लेना चाहिए ...
दिल को एक सुकून का एहसास होता है ..

जानती हु मन में एक डर का एहसास भी होता है ...
कि कही ये ख्वाब अधूरे ही सही पर टूट ना जाये ...
ख्वाब कोई भी हो टूटने पर दर्द का एहसास तो होता है ....

खुदा महफूज़ रखे इन ख्वाबो को ....
क्योंकि कभी कभी अपनी ही नज़र लग जाती है ....
अपने ही ख्वाबो को पिर वो अधुरा सा ही क्यों ना हो  .....


अधूरे ख्वाब है जो जी रही हु लकिन सच में खुश हु ....


श्रुति मेहेंदले  3rd ओक्टुबर  2009  



Thursday, September 10, 2009

हाथ से फिसलता वक़्त...


छोटी सी है ज़िन्दगी ...
फिर भी जाने क्यों लोग...
हाथ पे हाथ धरे ...
वक़्त कब करवट बदलेगा ....
इसका  इंतजार करते है... 

वक़्त अभी है आज जी लो ..
हर खवाहिश जो पूरी कर सको कर लो ...
कल किसने देखा है ....
फिर सिर्फ हाथ से वक़्त...
के फिसलने का गम  रह जाएगा ...

बीता वक़्त न कभी लौटा है ना कभी लोटेगा ... 
श्रुति मेहेंदले  10th सितम्बर  2009
फिसलता

Welcome to Sentiments

When we connect to any one it is the Sentiments we have with each other that is reflected